रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय के किसान भवन परिसर में गुरूवार को विकास भारत बिशुनपुर द्वारा संचालित सिंगल विंडो सेंटर के माध्यम से किसानों के बीच प्रखंड प्रमुख आलोमनी देवी व उप मुखिया सुधीर महतो के हाथों जीवामृत कीट का वितरण किया गया. इस दौरान प्रमुख ने किसानों को जीवामृत का छीङकाउ करने व अधिकांश खेतों में जैविक खाद का प्रयोग करने का सलाह दी. उन्होंने कहा कि मिट्टी का पोषक तत्व को बचाने, पर्यावरण को बचाने व निरोगी रहने के लिए जैविक खेती को अपनाना होगा. इस अवसर पर दर्जनो किसानों के बीच जीवामृत कीट का वितरण किया गया. मौके पर जिला समन्वयक मेनका जारीका, फुलचंद महतो, संजीत महतो, तारणी सेन महतो, आनंद अमल टोप्पो आदि उपस्थित थे.