रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बोड़ा गांव में शुक्रवार कि अहले सुबह तीन बजे करीब झुंड से बीछङे एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने पहले गांव के खेतों में लगे सष्टी कुम्हार का लौकी को रौंद कर नष्ट कर दिया व गांव में घुंस कर शिशुपाल कुम्हार का छप्पर व दिवार को तोङकर घर में रखे धानों को चट कर गया. शिशुपाल ने बताया कि दिवार के सामने ही दस वर्षीय बेटी रानी कुमारी व छः वर्षीय पारूल सोयी हुई थी तभी अचानक हाथी ने घर का दिवार तोङ दिया. दिवार तोङने से खटीया में सो रही बच्चीयों के ऊपर दिवार का टुकड़ा गीर गया जिससे दोनो को अंदरूनी चोट आई व तुरंत बच्चीयों को हटाया गया. हाथी ने अक्षय कुम्हार, बुधु कुम्हार व सुचांद कुम्हार का दरवाजा तोङकर धानों को भी निवाला बनाया. खबर मिलते ही झामुमो जिला उपाध्यक्ष गुप्तेश्वर महतो पहुंचे व गांव में वन रक्षा व निगरानी समिति बनाने का वन क्षेत्र पदाधिकारी से मांग किया. इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी अशोक कुमार ने दुरभाष पर बताया कि ग्राम सभा कर गांव में समिति गठन कर टार्च पटाखा आदि दिया जाएगा ताकि लोग अपना जान मालो कि सुरक्षा कर सके.