आदित्यपुर (रिपोर्टर): इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स, जमशेदपुर की बैठक आज आदित्यपुर दो एमआइजी स्थित गोकुल में एसोसिएशन के राष्ट्रीय सदस्य एके रसीदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें कोरोना काल में जमशेदपुर, चाईबासा, रांची, हजारीबाग, सरायकेला, घाटशिला व चांडिल में जिन अधिवक्ताओं की असामयिक मृत्यु हुई. उन्हें शोकसभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें गिरिजा शंकर जयसवाल, विश्वनाथ रथ, यूके मिश्रा, जयंत त्रिपाठी, कल्याण गुहा समेत कई अधिवक्ता शामिल हैं. इस मौके पर झारखंड बार काउंसिल के सदस्य व एसोसिएशन के राष्ट्रीय सदस्य एके रसीदी ने कहा कि झारखंड राज्य में जितने भी इस महामारी (कोविड-19) के तहत अधिवक्ताओं की मृत्यु हुई है. हम सबों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं. उन्होंने कहा कि सभी परिवारों को झारखंड बार काउंसिल से अधिवक्ता कल्याण समिति की ओर से आर्थिक सहायता, पेंशन आदि दिलवाया जायेगा. अधिवक्ताओं के कल्याण संबंधित योजनाओं को लागू करवाने के लिए इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स सदा तत्पर रहेगा. इस अवसर पर वीरेंद्र शर्मा, दिलीप कुमार महतो, एसके स्वाईं, पीपी भगत, अक्षय झा, योगेंद्र प्रसाद, विवेक प्रसाद (झारखंड हाईकोर्ट) आफताब आलम, बीरेंद्र सिन्हा, संदीप सिंह, नरहरि आचार्य, नायकी हेम्ब्रम व पुल्लक सेट्टी आदि काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे.