*खाता संख्या – 451010110024567, खाता नाम – नजारत डी.ई.जी.एस, बैंक नाम – बैंक ऑफ इंडिया, IFSC Code – BKID0004510 पर दे सकते हैं सहयोग*
=========================
पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा जानकारी दी गई कि कोविड-19 से ग्रसित असहाय, गरीब, पलायन करके आए हुए मजदूरों को भोजन एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन जिले के सभी गणमान्य नागरिकों से अपील है कि वे खाता संख्या – 451010110024567, खाता नाम – नजारत डी.ई.जी.एस, बैंक नाम – बैंक ऑफ इंडिया, IFSC Code – BKID0004510 पर आर्थिक सहायता प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आप सबों के सहयोग से जिला प्रशासन कोरोना वायरस से लड़ने तथा वायरस के संक्रमण से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु अन्य उपाय करने में प्रशासन संकल्प बद्ध है। *आर्थिक सहायता के अतिरिक्त यदि कोई अन्य प्रकार की सहायता जैसे खाद्यान्न, सामग्री, फल, सब्जी, दवा, भोजन आदि उपलब्ध कराना चाहते हैं तो इन मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं-*
*▪9162724113*
*▪6200068886*
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा तैयार किए जा रहे इस फंड का उपयोग संपूर्ण तालाबंदी के दौरान निस्सहाय, वृद्ध एवं पलायन करने वाले मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा। इस खाते का संचालन पूरी तरह पारदर्शी रूप से किया जाएगा और प्रत्येक दिन के अंत में प्राप्त राशि की जानकारी प्रेस रिलीज के माध्यम से मीडिया को उपलब्ध करवायी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी स्वयं मेरे, पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा ₹10,000 – ₹10,000 के कुल ₹30,000 की राशि खाते में हस्तांतरित की गई है। उन्होंने बताया कि खाते में योगदान करने हेतु जिले के सभी पदाधिकारी के द्वारा इच्छा व्यक्त की गई है।
उपायुक्त ने मीडिया के माध्यम से सभी समाज सेवी, जनप्रतिनिधि गण तथा समाज के सभी लोगों से अनुरोध किया है कि आप सभी थोड़ा-थोड़ा सहयोग करें ताकि एक सामाजिक भागीदारी के साथ इस संकट काल में सभी जनता को भूख से दूर रखे सकें।
————————