*कोरोना वायरस का प्रकोप देशभर में तेजी से फैल रहा है। भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए है, यह एक दिन में संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है। परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के डाटा के अनुसार, भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 694 हो गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना की वजह से देशभर में अबतक कुल 16 मौतें हो चुकी हैं। इनमें से सबसे ज्यादा तीन-तीन मौतें महाराष्ट्र और गुजरात में हुई हैं।*