रवि सेन
चांडिल: चांडिल, निमडीह, कुकड़ू व ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक बजे के करीब आए तेज आंधी तुफान के साथ झमामझम बेमौसम बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. वैसे आंधी-तुफान आने के बाद से क्षेत्र में बिजली गुल है. अचानक आंधी-तूफान आ जाने के कारण कई जगहों पर पेड़ व छप्पर गिर गया. ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मिलनचैक, डुमरा, सालुकडीह आदि जगहों में कय घरों के एस्बेस्टस, छप्पर आदि उड़ गया तथा अनेक पेड़ भी गीर गया. वही बेमौसम बारीष से किसानों के खेतों मे लगे टमाटर, करेला, लौी, कोहड़ा, भेंडी, प्याज, आदि सब्जी की फसल भी आंधी तुफान व बर्षा होने से क्षतिग्रस्त हो गया. एक और जहां लोग लॉकडाउन के कारण घरों में कैद है वही दूसरी ओर बारिश होने से भी क्षेत्र में बिजली काट दी जा रही है. बिजली की समस्या से लोग अब बेहाल नजर आ रहे है.